एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर निरंतर विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यक्रम में निर्धारित शिक्षा का ज्ञान देता है बल्कि उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिससे विद्यार्थियों के कौशल का और भी ज्यादा विकास संभव हो सके। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश द्वारा जेन ऑस्टिन द्वारा रचित उपन्यास प्राइड और प्रेज्यूडिस पर आधारित फिल्म विद्यार्थियों को दिखाई गई और उसके बाद विद्यार्थियों को उसे फिल्म की समीक्षा करने के लिए कहा गया इंग्लिश विभाग के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ उपन्यास एवं फिल्म के अंतर को स्पष्ट करते हुए उसके मुख्य पात्रों, कथ्य एवं घटनाओं का विश्लेषण करते हुए अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये ।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की फिल्म की समीक्षा के जरिए साहित्य के विद्यार्थी उसके आलोचनात्मक पहलू को न केवल स्पष्टता से समझ लेते हैं बल्कि इसके माध्यम से वे उपन्यास की बारीकियों को भी गहराई से जान लेते हैं। फ़िल्म समीक्षा को श्रेष्ठ रूप में प्रस्तुत करने के लिए मिशिका को प्रथम पुरस्कार, विशाखा को द्वितीय,गुरकीरत को तृतीय एवं नमीषा को सांत्वना पुरस्कार मिला। फ़िल्म समीक्षा की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉ ढींगरा ने अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर एवं मैडम चेतना के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह की विभिन्न गतिविधियों को करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
[metaslider id=”4950