एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीए तृतीय समैस्टर के संगीत के विद्यार्थी तनिष्क अरोड़ा ने KBR संगीत महोत्सव एंड टीम भिलाई एंथम एंड वेलफेयर सोसाइटी भिलाई छत्तीसगढ़ की तरफ से आयोजित तीसरे हिंदुस्तानी
क्लासिकल एंड सेमी क्लासिकल ऑनलाइन म्यूजिक कंपटीशन में प्रतिभागिता करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान हासिल करने के कारण अब तनिष्क अरोड़ा जनवरी में KBR संगीत महोत्सव में शास्त्रीय संगीत में परफॉर्मिंग
आर्टिस्ट के रूप में अपनी प्रस्तुति देगा। प्राचार्य डॉ नीरजा नढींगरा ने तनिष्क अरोड़ा को बधाई देते हुए इसी तरह निरंतर
रियाज़ करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह इसी तरह से शास्त्रीय संगीत से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं
में भाग लेते हुए अपनी कला को नये आयाम देने के प्रयत्न में संलग्न रहे। तनिष्क अरोड़ा को प्रोत्साहित करने के लिए
उन्होंने डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ विवेक वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
[metaslider id=”4950