You are currently viewing कला उत्सव में इनोसेंट हार्ट की छात्रा कैरेबी का नृत्य लाइव परफॉर्मेंस में शानदार प्रदर्शन ||  A Spectacular  live dance performance of Kairbi, a student of Innocent Hearts  in Kala Utsav
A Spectacular live dance performance of Kairbi, a student of Innocent Hearts in Kala Utsav

कला उत्सव में इनोसेंट हार्ट की छात्रा कैरेबी का नृत्य लाइव परफॉर्मेंस में शानदार प्रदर्शन || A Spectacular live dance performance of Kairbi, a student of Innocent Hearts in Kala Utsav

इनोसेंट हार्ट स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन की नवम कक्षा की छात्रा कैरेबी ने कला उत्सव में जिला स्तरीय कथक लाइव परफॉर्मेंस नृत्य मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कला उत्सव का कार्यक्रम कन्या महाविद्यालय कॉलेज में आयोजित किया गया जहां जिला स्तरीय मुकाबले करवाए गए जिन में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कथक लाइव नृत्य परफॉर्मेंस में कैरेबी ने दूसरा स्थान हासिल करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अतिमा शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने केरेबी को पुरस्कार प्रदान किया। केरेबी पहले भी कथक, सालसा ,मॉडलिंग व अन्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। वह जिमनास्टिक की भी राज्य स्तरीय खिलाड़ी है इसके अतिरिक्त वह कई धारावाहिक तथा पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है। इनोसेंट हार्ट के अध्यक्ष डॉ अनूप बौरी ने कैरेबी तथा उसके अभिभावकों को बधाई थी और कहा कि हमें ऐसी छात्रा पर गर्व है। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल एवं डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल श्रीमती शर्मिला नाकरा ने कैरेबी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[metaslider id=”495