जालंधर न्यूज डेस्क
जालंधर वासियों को बहुत ही खुशखबरी की बात बताने जा रहे है कि जालंधर में प्रताप बाघ के पते को जिस नाम ने रोशन किया है उसका नाम है धन धन गुरु रामदास जी स्वीट्स। दिखने में बहुत ही अच्छी और अंदर से बहुत अच्छा समान बनाने वाले धन धन गुरु रामदास स्वीट्स के मालिक वरिंदर जी और उनके पिता जी ने अपनी मेहनत से इस दुकान को चार चांद लगाए और बरसो की मेहनत से बोहोत ज्यादा अच्छा काम किया है। ताज़ी मिठाइयां और आस पास के इलाके के लोगों को अच्छा खाना देना उनका लक्ष्य है। यही नहीं वो अपने स्वभाव से भी बहुत ही अच्छे है और मिलनसार है। बोहोत से लोग उनकी तारीफ करते नही थकते पर आज कल के घटिया लोग उनके पीछे पड़े हुए है और उनकी बदनामी कर रहे है और यह सब हमारे समाज के लिए अच्छा नहीं है ।
[metaslider id=”4950