You are currently viewing प्रताप बाघ का नाम रोशन किया धन धन गुरु रामदास जी स्वीट्स ने || Dhan Dhan Guru Ramdas Ji Sweets brought fame to Pratap Bagh
Dhan Dhan Guru Ramdas Ji Sweets brought fame to Pratap Bagh

प्रताप बाघ का नाम रोशन किया धन धन गुरु रामदास जी स्वीट्स ने || Dhan Dhan Guru Ramdas Ji Sweets brought fame to Pratap Bagh

जालंधर न्यूज डेस्क
जालंधर वासियों को बहुत ही खुशखबरी की बात बताने जा रहे है कि जालंधर में प्रताप बाघ के पते को जिस नाम ने रोशन किया है उसका नाम है धन धन गुरु रामदास जी स्वीट्स। दिखने में बहुत ही अच्छी और अंदर से बहुत अच्छा समान बनाने वाले धन धन गुरु रामदास स्वीट्स के मालिक वरिंदर जी और उनके पिता जी ने अपनी मेहनत से इस दुकान को चार चांद लगाए और बरसो की मेहनत से बोहोत ज्यादा अच्छा काम किया है। ताज़ी मिठाइयां और आस पास के इलाके के लोगों को अच्छा खाना देना उनका लक्ष्य है। यही नहीं वो अपने स्वभाव से भी बहुत ही अच्छे है और मिलनसार है। बोहोत से लोग उनकी तारीफ करते नही थकते पर आज कल के घटिया लोग उनके पीछे पड़े हुए है और उनकी बदनामी कर रहे है और यह सब हमारे समाज के लिए अच्छा नहीं है ।

[metaslider id=”4950