You are currently viewing भारत-कनाड़ा विवाद देश की सुरक्षा और अखंडता का मुद्दा,इस पर नहीं होनी चाहिए राजनीती – भाजपा नेता ईंजी.चंदन रखेजा। India-Canada dispute is an issue of country’s security and integrity, there should be no politics on it – BJP leader Eng. Chandan Rakheja
India-Canada dispute is an issue of country's security and integrity, there should be no politics on it - BJP leader Eng. Chandan Rakheja

भारत-कनाड़ा विवाद देश की सुरक्षा और अखंडता का मुद्दा,इस पर नहीं होनी चाहिए राजनीती – भाजपा नेता ईंजी.चंदन रखेजा। India-Canada dispute is an issue of country’s security and integrity, there should be no politics on it – BJP leader Eng. Chandan Rakheja

कुछ दिनों से चल रहे भारत और कनाडा के बीच तीखे तेवर और बयानों के बीच आज भाजपा के केंद्रीय महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा ने अपनी राय रखते हुए उन सभी भर तीखा हमला बोला है जो इस संवेदनशील विषय पर भी तुच्छ राजनीति करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। चंदन ने कहा कि यह केवल किसी धर्म, जाति-पाति,किसी राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है अपितु यह हमारे देश भारत की अखंडता,उसमें रह रहे सभी भारतीयों का और कनाड़ा में रह रहे हमारे बच्चे बच्चियां और नागरिकों की सुरक्षा का मुख्य विषय है और भारत सरकार इस पर पूरा ध्यान केंद्रित कर उचित और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। भाजपा नेता चंदन ने ट्रूडो के बयान को निंदनीय करार देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आरोप लगाकर घरेलू मुद्दों से ध्यान हटाने की टरुडो की राजनीती फेल हुई है और कई बड़े देशों ने उनके इस बयान को निंदनीय करार भारत का साथ दिया है.। ईंजी.चंदन रखेजा ने तथ्यों के आधार पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे बयान देने से अपनी हार देख रहे और राजनीतिक जमीन खोज रहे टरुडो को बड़ा नुक़सान होगा क्यों कि हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स की संख्या लगातार कनाड़ा में बढ़ रही है जो 2013 में 301545 थी वह 2022 तक 807750 पहुंच गई है जिस के माध्यम से कनाड़ा विदेशी मूल के स्टूडेंट्स से मोटी कमाई भी करता है वह आने वाले वर्षों में कम हो सकती है। भाजपा नेता ने कहा कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का ट्ररुडो का आरोप बहुत शर्मनाक है और उनके इस बयान पर उन्हीं के बीच के कनाडाई मीडिया ने बताया है कि ओटावा के करीबी सहयोगी “फाईव आईज़” कनाडा का पक्ष लेने के इच्छुक नहीं दिख रहे।उनके इस बयान पर अमेरिका की एक विशेषज्ञ ने भी टरुडो के इस निज्जर बयान को शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए अमेरिका से इसका हिस्सा न बनने का आग्रह किया है।चंदन ने कहा कि जब 15अगसत और 26 जनवरी जैसे दिन पर उनके दूतावास के बाहर भारतीय तिरंगा पैरों में रौंदा जाता है और जलाया जाता है तब ट्रूडो चुप्पी क्यों साध लेते हैं,और यह.साफ दर्शाता है कि ट्रूडो अपने राजनीतिक फायदे के लिए किन देश विरोधी ताक़तों का सहारा ले रहे हैं ईजी रखेजा ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि टरुडो को चाहिए कि वह अपने देश के भीतर के हालातों पर ज्यादा ध्यान दें कयोंकि कनाड़ा में मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है,नौकरी के लिए फूड कोर्टस तक कई किलोमीटर तक लाईनें लग रही हैं और ऐसे में स्टूडेंट्स का भी कनाड़ा से मोहभंग उन्हें गहरे वित्तीय संकट में तो डालेगा ही और साथ ही ऐसे बेबुनियाद बयान देकर राजनीतिक फायदे की बजाय नुकसान ही देगा,और साथ ही चंदन ने सभी देशवासियों से अपील करी कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार तनाव में ना आएं और कनाड़ा में रह रहे अपने बच्चों तक भी इस एडवाइजरी को साझां कर किसी भी दिक्कत होने पर तुरंत भारतीय दूतावास को संपर्क करने के लिए कहें और विपक्षी दलों को देश की अखंडता और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी बयान देने की सलाह दी।

[metaslider id=”4950