You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में मनाया गया ‘दूरदर्शन डे’|| Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar observed Doordarshan Day
Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar observed Doordarshan Day

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में मनाया गया ‘दूरदर्शन डे’|| Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar observed Doordarshan Day

 

 

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा 64वां ‘दूरदर्शन डे’मनायागया। इस अवसर पर जर्नलिज्म विभाग द्वारा हिंदी में समाचार वाचन,इंग्लिश में न्यूज रीडिंग, क्विज, एडमैड शो एवं पर्सनालिटी रिफ्लेक्शन विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य डॉक्टर नीरज ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पीढ़ी के समय में दूरदर्शन का एक अलग ही क्रेज होता था कि यह वह समय था कि जब अगर अपने घर में टीवी नहीं होता था तो हम दूसरे के घर में भी टीवी के कार्यक्रम देखने पहुंच जाते थे उसे समय के समाचार वाचक बहुत ही प्रभावशाली ढंग से और बड़े ठहराव के साथ प्रस्तुति देते थे और उस समय दूरदर्शन पर आने वाले हर एक कार्यक्रम का हम बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे, उन्होंने कहा कि आज चैनलों की बढ़ती दौड़ में बहुत कुछ नया आ गया है पर दूरदर्शन का पहला वाला समय अभी भी हमारे दिलों पर अंकित है। समाचार वाचन प्रतियोगिता में विशाल ने प्रथम,पर्ल काकड़िया ने द्वितीय,रिश्ता उपाध्याय ने तृतीय एवं स्तुति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया,इंग्लिश न्यूज रीडिंग में पर्ल काकड़िया को प्रथम, रिश्ता उपाध्याय को द्वितीय,नयना जग्गी एवं रितिका को तृतीय तथा आरुषि एवं क्रीटीना को सांत्वना पुरस्कार मिला,क्विज प्रतियोगिता में उर्वी,रितिका, श्रेया एवं काव्या की टीम ने प्रथम,मोक्ष,अंश, नंदिनी एवं शिवम की टीम ने द्वितीय, रितिक,आदित्य,सचिन एवं नितिन की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, पर्सनालिटी रिफ्लेक्शन में शिवम शर्मा ने प्रथम, केशव अरोड़ा ने द्वितीय एवं नंदिनी सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया,एडमैड शो में एंजेल,रजत,केशव एवं लविशा को प्रथम,मोक्ष,अंश, नंदिनी एवं शिवम को द्वितीय,काव्य,श्रेया, लक्षिता एवं हिमांशी की टीम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। डॉ ढींगरा ने सभी विजित विद्यार्थियोंको बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

[metaslider id=”4950″