You are currently viewing मनोरंजन कालिया के मार्गदर्शन में “मेरी मिट्टी मेरा देश”अभियान में कलश यात्रा महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा के निवास स्थान पर पहुंची || Under the guidance of Manoranjan Kalia, the Kalash Yatra in the “Meri Mitti Mera Desh” campaign reached the residence of General Secretary Eng Chandan Rakheja.
Under the guidance of Manoranjan Kalia, the Kalash Yatra in the "Meri Mitti Mera Desh" campaign reached the residence of General Secretary

मनोरंजन कालिया के मार्गदर्शन में “मेरी मिट्टी मेरा देश”अभियान में कलश यात्रा महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा के निवास स्थान पर पहुंची || Under the guidance of Manoranjan Kalia, the Kalash Yatra in the “Meri Mitti Mera Desh” campaign reached the residence of General Secretary Eng Chandan Rakheja.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश अनुसार पूरे भारत में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के इस अमृत महोत्सव में “मेरी मिट्टी मेरा देश”अभियान के तहत आज जालंधर के केंद्रीय विधानसभा मंडल नं 5 में वार्ड नं13 में महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा के निवास स्थान पर कलश यात्रा पहुंची और उनके निवास पर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वीरों को सलाम करते हुए इलाका निवासियों से मिट्टी एकत्र करने के कार्य की शुरुआत की। इस “मेरी मिट्टी मेरा देश” अभियान के तहत मंडल कार्यालय सचिव मुनीश नड्डा,ओबीसी मोर्चा से गुरमीत सिंह,एस सी मोर्चा के मंडल इंचार्ज सुभाष डलहोत्रा,सचिव जेपी पाण्डेय, सचिव संदीप पठानिया,विकास पुष्करना,करन शर्मा, श्रीमान गुलाटी जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए और सभी ने साथ में एकता नगर इलाका निवासियों से पवित्र मिट्टी एकत्र की।महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा ने इस मौके पर कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हमारे देश के अमर बलिदानियों को याद करते हुए देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। यह देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इस मिट्टी से ही दिल्ली में अमृतवाटिका का निर्माण होगा।चंदन रखेजा ने बताया कि इस अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में पूरे मंडल 5 से हर बूथ से कलश एकत्रित किए जाएंगे और यह मिट्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से दिल्ली में वीर शहीदों जिन्होने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दे दिया उनको नमन करते हुए बन रही अमृत वाटिका में भेजी जाएगी।

[metaslider id=”4950″