एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे एजुकेशन के संरक्षण में फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा ‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे’ मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाॅल बर्लिया हमेशा से पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियों का आयोजन करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं और इस विशेष दिवस को मनाने पर फिजियोथैरेपी विभाग के विद्यार्थी डॉक्टर होने के नाते समाज के प्रति अपने दायित्व को भी समझ सकेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कोविड के पश्चात स्वास्थ्य लाभ बनाए रखने के लिए एवं व्यायाम एवं योग से ऊर्जावान रहने के लिए तथा फिजियोथैरेपी किस तरह से गंभीर बीमारियों का इलाज करने के लिए लाभदायक हो सकती है इसका ज्ञान भी विद्यार्थी को दिया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें चतुर्थ वर्ष की छात्राओं जसलीन एवं नीतिका धीर ने प्रथम स्थान हासिल किया, बीपीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा करमजीत कौर ने द्वितीय द्वितीय तथा बीपीटी द्वितीय वर्ष की हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। ‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे’ का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उन्होंने फिजियोथैरेपी विभाग के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।
[metaslider id=”4950″