You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में लगाया गया रक्तदान शिविर || ACFA Organises Blood Donation Camp
ACFA Organises Blood Donation Camp

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में लगाया गया रक्तदान शिविर || ACFA Organises Blood Donation Camp

 

 

मानव कल्याण को आधार बनाकर प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर ने एपीजे एजुकेशन के संरक्षण में 11 सितंबर 2023 को पंजाब केसरी समाचार के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कॉलेज के 35 प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण इस समाज कल्याणकारी कार्य में अपना योगदान देते हुए रक्तदान किया।प्राचार्य डॉ नीरज ढींगरा ने रक्तदान कैंप के आयोजन के लिए फिजियोथेरेपी विभाग के प्रयासों की सराहना की ;उन्होंने कहा कि एपीजे एजुकेशन की स्थापना ही एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी द्वारा मानवता की नींव एवं मानवीय मूल्यों के संरक्षण एवं विकास के लिए की गई, उनकी इस समृद्ध विरासत को उनकी बेटी एपीजे एजुकेशन की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया बड़ी तन्मयता से आगे बढ़ा रही है, उन्होंने कहा कि एपीजे कॉलेज सर्वदा समाज में अपना सकारात्मक योगदान देने में अग्रणी रहता है, कॉलेज में विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता बल्कि उनमें मानवीय मूल्यों का संचार करते हुए उन्हें श्रेष्ठ मानव बनाने का प्रयास किया जाता है। पिछले 5 दशकों से एपीजे एजुकेशन ने एक परिवार के रूप में 26 शिक्षण संस्थानों जिसमें स्कूल,उच्चशिक्षा संस्थान,एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की एक समृद्ध परंपरा को कायम किया गया है ।एपीजे एजुकेशन का उद्देश्य नैतिक मूल्यों पर
आधारित शिक्षा प्रदान करते हुए मानव-निर्माण एवं राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देना है।

[metaslider id=”4950″