एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में ‘विश्व साक्षरता दिवस’ के अवसर पर ‘लैंग्वेज एंड लिटरेरी’ क्लब द्वारा विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार
व्यक्त करते हुए कहा कि साक्षरता का मतलब सिर्फ व्यक्तिगत विकास नहीं बल्कि समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए दूसरों के विकास में भी अपना योगदान देना है, उन्होंने कहा कि साक्षर नागरिक ही देश के सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर देश की विजय का शंखनाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कर सकते हैं। विश्व साक्षरता दिवस पर कविता उच्चारण, मंच- संचालन, वाद-विवाद, भाषण,आशु-भाषण (Extempore) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें काॅलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कविता उच्चारण प्रतियोगिता में सुखनजोत ने प्रथम,चेतन शर्मा एवं खुशी शर्मा ने द्वितीय,अदिति कश्यप एवं सुनील नाथ नारंग ने तृतीय स्थान हासिल किया। मंच-संचालन प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम, खुशी शर्मा ने द्वितीय एवं रिषिता उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम शोभना अग्रवाल ने द्वितीय एवं अदिति ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में मेहताब ने प्रथम एवं रीतिका शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। आशु-भाषण प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम अहाना ने द्वितीय एवं शोभना अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रीटीना, मिताली, आंचल चीमा एवं पर्ल ने सफलतापूर्वक मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए लैंग्वेज एंड लिटरेरी क्लब के टीचर्स एवं इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए डॉ अंजना कुमारी, डॉ नवजोत दियोल एवं मैडम लवप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन करते रहें।
[metaslider id=”4950″