पंजाब के किसान-मजदूर दिल्ली में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ है। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की देश विरोधी नीतियां देश को गुलामी की तरफ ले जा रही हैं। पंजाब में 90 स्थानों पर पुतले फूंके जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जो राष्ट्र इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं जिनका दुनिया के 75 प्रतिशत आर्थिक स्रोतों पर कब्जा है, वह भारत में भी हवाई मार्ग से लेकर समुद्री मार्ग, पानी, खनन इत्यादि पर कब्जा करना चाहते हैं। दूरसंचार, रेलवे तो पहले ही बिक चुके हैं। उन्होंने कहा यह सब की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से होने जा रहा है।
[metaslider id=”4950″