You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने साइंस जर्नलिज्म पर वर्कशॉप में भाग लिया ||Students of BA Journalism and Mass Communication of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar attended a workshop on Science Journalism
Students of BA Journalism and Mass Communication of Apeejay College

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने साइंस जर्नलिज्म पर वर्कशॉप में भाग लिया ||Students of BA Journalism and Mass Communication of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar attended a workshop on Science Journalism

एपीजे कॉलेज काॅलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला में जाकर साइंस जर्नलिज्म पर एक दिवसीय वर्कशाप में भाग लिया। इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को बताया गया कि आज पत्रकारिता विशेष कर पंजाबी पत्रकारिता में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का आधार कहीं न कहीं गायब है जिसकी वजह से तर्कों का आधार लिए बिना ही समाचारों को प्रकाशित किया जा रहा है और इस वजह से लोगों में अंधविश्वास और भ्रम फैलते हैं। वहां विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि लैंग्वेज पत्रकारिता में आने वाली नयी पीढ़ी अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का आधार लिए आगे बढ़ेगी तो समाज को बहुत सारी बुराईयों, बाह्यांडम्बरों,अंधविश्वासों और भ्रमों से बचाया जा सकता है इसलिए आज लैंग्वेज जर्नलिज्म में उन युवा पत्रकारों की जरूरत है जोकि केवल सनसनी फैलाने वाले समाचारों की ओर आकर्षित न होकर वैज्ञानिक आधार लिए हुए समाचारों पर फ़ोकस करें और समाज को भ्रमजाल से छुटकारा दिलाए। प्राचार्य डॉक्टर नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हमारे विद्यार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान तक ही सीमित न रहे बल्कि वह विषय विशेष से संबंधित विद्वानों के पास जाएं और उनसे भी ज्ञान अर्जित करें ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना दायित्व निभा सके।विद्यार्थियों को वर्कशॉप के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने बीए-जेएमसी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निवेदिता खोसला एवं मैडम अवनीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

[metaslider id=”4950″