You are currently viewing अंतर एपीजे स्कूल चैस रैंकिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एपीजे स्कूल के प्रतियोगियों का शानदार प्रदर्शन || Apeejay School Competitors excel in Inter Apeejay School Chess Ranking Championship Competition
Apeejay School Competitors excel in Inter Apeejay School Chess Ranking Championship Competition

अंतर एपीजे स्कूल चैस रैंकिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एपीजे स्कूल के प्रतियोगियों का शानदार प्रदर्शन || Apeejay School Competitors excel in Inter Apeejay School Chess Ranking Championship Competition

 

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में  27 अगस्त को एपीजे चैस रैंकिंग (2023-24) चैंपियनशिप  का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, एपीजे स्कूल रामा मंडी और एपीजे स्कूल मॉडल टाउन के लगभग 150 प्रतियोगियों  ने भाग लिया। अंडर- 9 कैटेगरी में पहले स्थान पर प्रणव शर्मा, दूसरे स्थान पर अहान गुप्ता और तीसरे स्थान पर उदित महाजन रहे। अंडर – 11 कैटेगरी में पहले स्थान पर हरिद्धान चावला, दूसरे स्थान पर नामिश खन्ना और तीसरे स्थान पर अनहद सिंह रहे।

अंडर 14 कैटेगरी में पहले स्थान पर रिद्धि खन्ना, दूसरे स्थान पर श्रेयस अरोड़ा और तीसरे स्थान पर लक्षित पुसरी। अंडर-17 कैटेगरी में पहले स्थान पर शिव जिंदल, दूसरे स्थान पर भावेश अग्रवाल और तीसरे स्थान पर पुनीत बक्षी रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी तथा चैस अध्यापक श्री कंवरजीत जी तथा फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक संजीव गांधी जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं  दी।विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी ने अभिभावकों की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए।

[metaslider id=”4950″