You are currently viewing अमृतसर-दिल्ली NH पर टोल के रेट बढ़े || Toll rates increased on Amritsar-Delhi NH
Toll rates increased on Amritsar-Delhi NH

अमृतसर-दिल्ली NH पर टोल के रेट बढ़े || Toll rates increased on Amritsar-Delhi NH

 

पंजाब के अमृतसर से दिल्ली तक हाईवे से यात्रा करने वाले कॉमर्शियल व नॉन कॉमर्शियल गाड़ी ड्राइवरों को अब अधिक पैसे खर्च करने होंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पंजाब के सबसे महंगे लुधियाना लाडोवाल और करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा के दाम बढ़ा दिए हैं। यह नए दाम 1 सितंबर, 2023 से लागू करने की घोषणा की गई है नए रेट्स के अनुसार पंजाब के लाडोवाल टोल पर कार और जीप ड्राइवर से सिंगल ट्रिप की 165 रुपए फीस ली जाएगी। 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 245 रुपए और मासिक पास 4930 रुपए में बनेगा। हल्के व्यापारिक वाहन के लिए सिंगल ट्रिप 285 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 430 रुपए और मासिक पास फीस 8625 रुपए होगी। ट्रक और बस के लिए सिंगल ट्रिप 575 रुपए, मल्टीपल 860 रुपए और मासिक पास 17245 रुपए में बनेगा। डबल एक्सल ट्रक का सिंगल ट्रिप 925 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 1385 रुपए और मासिक पास 27720 रुपए में बनेगा।

[metaslider id=”4950″