You are currently viewing K. M. खुशबू को ओपन स्टेट में दूसरा स्थान मिला  कराटे चैंपियनशिप
K.m. Khushboo got 2 nd position in Open State Karate Championship

K. M. खुशबू को ओपन स्टेट में दूसरा स्थान मिला कराटे चैंपियनशिप

एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी के कराटे खिलाड़ी। स्कूल कि.मी. खुशबू ने भाग लिया
पठानकोट में आयोजित ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य
प्रोफेसर डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्र और स्कूल समन्वयक डॉ. को बधाई दी। सीमा मरवाहा. उन्होंने छात्रा को शुभकामनाएं दीं। खेल संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत ढड्डा, श्रीमती रमनदीप कौर एवं सुश्री प्रगति भी थीं उपस्थित।

 

[metaslider id=”4950″