You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की एम ए म्यूजिक वोकल द्वितीय समैस्टर की दीपाली पामेह ने हासिल किया गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान || Deepali Pameh of MA Music Vocal II Semester of ACFA secured first position in Guru Nanak Dev University exams
Deepali Pameh of MA Music Vocal II Semester of ACFA secured first position in Guru Nanak Dev University exams

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की एम ए म्यूजिक वोकल द्वितीय समैस्टर की दीपाली पामेह ने हासिल किया गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान || Deepali Pameh of MA Music Vocal II Semester of ACFA secured first position in Guru Nanak Dev University exams

 

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी निरंतर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों को हासिल करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित कर रहे हैं । एमए म्यूजिक वोकल द्वितीय समैस्टर की दीपाली पामेह ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 370/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान तथा नरगिस ने 364 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि वे इसी तरह निरंतर जीवन की राह पर अग्रसर रहें और कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट म्यूजिक वोकल के प्राध्यापक डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ विवेक वर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ -प्रदर्शन करते रहे।

 

[metaslider id=”4950″