एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं।एमवाॅक थिएटर एंड टेलिविजन प्रोडक्शन(Mvoc Theatre and Television Production) चतुर्थ समैस्टर के विद्यार्थी प्रितपाल सिंह एवं बीवाॅक साउंड टेक्नोलॉजी (Bvoc Sound Technology) छठे समैस्टर के विद्यार्थी जतिन जग्गी को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने प्रितपाल सिंह एवं जतिन जग्गी को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा कहा वह इसी तरह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए उनको गौरवान्वित करते रहे। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने थिएटर एवं साउंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे।
[metaslider id=”4950″