You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की इरा जैन बी-डिजाइन मल्टीमीडिया की परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी में प्रथम || Students of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar bagged top positions in University exams conducted by GNDU
Students of Apeejay College of Fine Arts bagged top positions in University exams conducted by GNDU

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की इरा जैन बी-डिजाइन मल्टीमीडिया की परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी में प्रथम || Students of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar bagged top positions in University exams conducted by GNDU

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने बी डिजाइन मल्टीमीडिया आठवें समैस्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। इरा जैन ने 4004/4300 अंक प्राप्त करके प्रथम, युक्ता जलोटा ने 3938 अंक प्राप्त करके तृतीय, सुखमण सिंह राय ने 3901 अंक प्राप्त करके पांचवा, रक्षिता ने 3880 अंक प्राप्त करके सातवां, गुरलीन कौर ने 3825 अंक प्राप्त करके बारहवां, दीक्षा ने 3824 अंक प्राप्त करके तेरहवां, अतुल मल्होत्रा ने 3819 अंक प्राप्त करके सोलहवां एवं सचिन शर्मा ने 3807अंक प्राप्त कर सताहरवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरह जिंदगी के हर मुकाम में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और अपने सपनों को साकार करने में तन्मयता से आगे बढ़े, उनकी इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मल्टीमीडिया के प्राध्यापक स वरिन्द्र सिंह सग्गू एवं श्री अंकित गोयल के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ
प्रशस्त करते रहे।

 

[metaslider id=”4950″