15 अगस्त 2023 को देश की आजादी के 76 साल पूरे होने पर देश भर में स्वतंत्रता दिवस को मनाने का गौरव महसूस हुआ। 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आज़ादी प्राप्त हुई थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था। आजादी के इस अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ।चंदन जी ने बताया कि कैसे आजादी के अमृत महोत्सव में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के भगीरथ कार्य में अपना योगदान दिया और उन्होंने घर घर जाकर सभी को तिरंगा भेंट किया और इस बार ध्वजारोहण समारोह में मनोरंजन कालिया जी के नेतृत्व में उनके निवास स्थान पर और फिर भाजपा नेता श्री मनोज कुमार अग्रवाल के साथ स्वतंत्रा दिवस समारोह को बड़े हर्षोलास से सभी साथियों सहित मनाया। बातचीत में भाजपा नेता ने कहा”मैं सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूँ ,मैं हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की भी सराहना करता हूँ कि कैसे आज हमारा देश तेज़ी से तरक्की के नए आयाम हासिल करता जा रहा है” और उनके मार्गदर्शन में कैसे हमारी सेना भी तकनीकी रूप से और सक्षम होती जा रही है और देश की सुरक्षा को और मजबूत करने का काम कर रही है। इसी के साथ चंदन जी ने भारत सरकार की सराहना करते हुए बताया कि किस प्रकार तय समय से पहले तैयार किया गया बुंदेलखंड एक्सप्रैस वे हो या फिर अमृत स्टेशन के अंतर्गत 1309 स्टेशन का नवीनीकरण हो,वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बढाने का काम हो,जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम हो,अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का भव्य मंदिर हो, एम.पी मे 199 करोड लागत से बनने वाला श्री रविदास महाराज जी का शक्ति पीठ हो याँ फिर हमारे सिख भाईचारे के लिए करतारपुर कारिडाॅर हो,अटल टनल,हिमाचल के लिए पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस, मनाली फोर लेन हो या और भी बहुत से विकास कार्य जो केवल मोदी सरकार की मजबूत इच्छा शकित के कारण हासिल हो पाया है बहुत अहम् है।भाजपा नेता ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम भारत देश के वासी हैं और हमें इस बात का गर्व महसूस होता है।ध्वजारोहण समारोह में उनके साथ भाजपा सीनियर आगु एडवोकेट हरिंदर सिंह काहलों, महासचिव सुधीर कुमार,कार्यालय सचिव मुनीश नड्डा, महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती लखविनद्र कौर, सचिव अमरजीत, संदीप पठानिया, जरनैल सिंह डिपला, राजकुमार आदि उपस्थित हुए।
[metaslider id=”4950″