एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ‘एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल’ एवं आईआईएम कोलकता के संयुक्त
सौजन्य से ‘एंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर पांच दिवसीय वर्कशॉप के समापन-समारोह का आयोजन किया गया। इस
वर्कशॉप में स्रोत वक्त के रूप में राजीव गांधी एक्सीलेंस सम्मान एवं सफल युवा एंटरप्रेन्योरशिप सम्मान से
सम्मानित श्री गौरव विशिष्ट उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्री गौरव वशिष्ट का अभिनंदन करते हुए
कहा कि मुझे यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आपके साथ लगाई गई इस पांच दिवसीय वर्कशाप में
विद्यार्थियों के सामने एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक नया दृष्टिकोण विकसित हुआ होगा और इस वर्कशॉप को लगा
रहे विद्यार्थी निश्चित रूप से भविष्य के सफल एंटरप्रेन्योर बनने में न केवल स्वयं सक्षम होंगे बल्कि दूसरों के लिए
भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।श्री गौरव विशिष्ट ने वर्कशॉप के इन 5 दिनों में विभिन्न विषयों जैसे अपने बिजनेस
आइडिया को फाइनेंस करवाने के लिए किस तरह से इन्वेस्टर के सामने अपने आइडिया को प्रस्तुत करना है ताकि
वह फाइनेंस देने को मना ना कर सके, कोई भी स्टार्टअप शुरू करने से पहले उसे पर विस्तृत जानकारी कि
उपभोक्ताओं की मांग क्या है और कैसे इसकी मार्केटिंग की जा सकती है ताकि स्टार्टअप सफलता की ओर आगे बढ़
सके, किसी भी स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए टीम वर्क की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, स्टार्टअप शुरू करने
के बाद कई बार बहुत मुश्किल परिस्थितियों भी आती हैं जिनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।प्राचार्य डॉ
नीरजा ढींगरा ने पांच दिवसीय इस वर्कशॉप की सफलता के लिए इडीसी की डीन मैडम गरिमा अरोड़ा, श्री अंकित
गोयल एवं अमनदीप ठाकुर को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप करवाते रहने के
लिए प्रोत्साहित किया।
[metaslider id=”4950″