हंसराज महिला महाविद्यालय के बी.वोक पत्रकारिता एवं मीडिया सेमेस्टर 4 के छात्र
विद्यालय ने विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया। साक्षी बडोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
800 में से 655 अंक, रिया खुराना को 617 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. (श्रीमती)
अजय सरीन ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्रीमती रमा
शर्मा, सुश्री प्रियंका जैन एवं श्रीमती प्रिया भी उपस्थित थे।
[metaslider id=”4950″
students of B.Voc Journalism and Media Sem 4 of HMV Shine in University