एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस (NSS) विंग द्वारा भारत सरकार के युवा
कार्यक्रम और खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय,राष्ट्रीय सेवा योजना चंडीगढ़ के संयुक्त सौजन्य से 9 अगस्त से 15
अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में 11-12 अगस्त को विभिन्न
गतिविधियां करवायी गयी ।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा
कि जिस तन्मयता,लग्न एवं समर्पण से हमारे विद्यार्थी स्वतंत्रता-समारोह की तैयारियों में लगे हुए हैं तो इस बात में
कोई संदेह नहीं कि वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे और अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाते हुए देश के
विकास में भी निरंतर अपना योगदान देते रहेंगे और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाएंगे,डॉ ढींगरा ने
कहा कि आजा़दी का अमृत महोत्सव मनाए जाने की चमक हर विद्यार्थी के चेहरे पर नजर आ रही है।11-12अगस्त
को विद्यार्थियों ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत कॉलेज के वृक्षों को राखी बांधते हुए उनके संरक्षण का संकल्प
लिया तथा कॉलेज के पूरे प्रांगण को, स्टाफ रूम को तिरंगे के तीन रंगों से सुसज्जित किया,इस अवसर पर नृत्य-
विभाग की प्राध्यापिका डॉ संतोष व्यास एवं बीए प्रथम समैस्टर के विद्यार्थी अक्षत शर्मा ने देश भक्ति का गीत गाकर
सबको देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। लविशा,एंजेल एवं नंदिनी ने देशभक्ति को समर्पित ‘आलोक श्री
वास्तव’ द्वारा रचित ‘नये भारत का चेहरा’ कविता पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति करके सबको मंत्रमुग्ध कर
दिया।एनएस एस के विद्यार्थियों ने स्वरांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति के विभिन्न गीतों की सुरमयी प्रस्तुति
की। क्रीटीना, भाविनी एवं रजत ने भावपूर्ण मंच-संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इन गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए एनएसएस विंग की
डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों को
सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करती रहे।
[metaslider id=”4950″