एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस (NSS) विंग द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय,राष्ट्रीय सेवा योजना चंडीगढ़ के संयुक्त सौजन्य से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी “मेरा माटी मेरा देश” के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना की प्रबलता को बनाए रखने के लिए एवं उनमें देश के प्रति अपना दायित्व निभाने की प्रतिबद्धता को बरकरार रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम उनमें जोश भरने वाले एवं उनके मार्गदर्शक के रुप में सिद्ध होते हैं, डॉ ढींगरा ने कहा कि आजा़दी का अमृत महोत्सव मनाए जाने की चमक हर विद्यार्थी के चेहरे पर नजर आ रही है और भी बड़े जोश से हर गतिविधि में प्रतिभागिता की तैयारी कर रहे है।9-10 अगस्त को विद्यार्थियों ने पांच प्रण शपथ लेते हुए यह संकल्प किया कि “वे देश के विकास में योगदान देते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में एवं देश की विरासत का संरक्षण करते हुए भावी पीढ़ी तक उनको पहुंचाने के अपने उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निभाएंगे तथा समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी माटी को नमन एवं वीरों को वंदन करते हुए मिट्टी के दीए रोशन किए एवं देश प्रेम का संदेश सभी विद्यार्थियों को दिया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “बीजारोपण से वृक्षारोपण” में कॉलेज की तरफ से सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स को पौधे दिए गए ताकि वह अपने घरों के आसपास इनको लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। प्राचार्य डॉ नीरज ढींगरा ने इन गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करती रहे।
[metaslider id=”4950″