You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एमए इंग्लिश चतुर्थ समैस्टर की अमृत कौर ने हासिल किया यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान || TOPPER AMRIT KAUR IN MA ENGLISH FROM APEEJAY COLLEGE OF FINE ARTS
TOPPER AMRIT KAUR IN MA ENGLISH FROM APEEJAY COLLEGE OF FINE ARTS

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एमए इंग्लिश चतुर्थ समैस्टर की अमृत कौर ने हासिल किया यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान || TOPPER AMRIT KAUR IN MA ENGLISH FROM APEEJAY COLLEGE OF FINE ARTS

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी निरंतर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों को हासिल करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित कर रहे हैं । एमए इंग्लिश चतुर्थ समैस्टर की अमृत कौर ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1147/1600 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, नंदिनी शर्मा ने 1134 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि वे इसी तरह निरंतर जीवन की राह पर अग्रसर रहें और कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर, डॉ नवजोत दियोल एवं मैडम जसप्रीत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ -प्रदर्शन करते रहे। अमृत कौर एवं नंदिनी शर्मा ने अपनी शानदार उपलब्धि के लिए टीचर्स का आभार भी व्यक्त किया । और अपने जूनियर्स को यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन हासिल करने के टिप्स बताये।