एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी जहां एक तरफ सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का
परचम फहराते हैं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में भी वे सदा अग्रणी रहते हैं। BPT बैचलर आफ फिजियोथैरेपी के चतुर्थ
वर्ष की कशिश माहना ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए
903/1150 हुए अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, प्रिशी शर्मा ने 886 अंक प्राप्त करके द्वितीय,चाहत ने 859 अंक प्राप्त
करके पांचवा तथा दिव्या रैलन ने 839 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की तथा कहा कि वे इसी तरह निरंतर जीवन की राह पर अग्रसर रहें और कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन
करते रहे विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होने बैचलर आफ फिजियोथैरेपी
विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज कत्याल में एवं डॉ नीतिका गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में
भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ -प्रदर्शन करते रहे।