जालंधर (ब्यूरो):- लुधियाना में कांग्रेस MP रवनीत सिंह बिट्टू और आम आदमी पार्टी के MLA गुरप्रीत गोगी की जुबानी जंग लगातार बढ़ रही है। MP बिट्टू ने वार्ड नंबर 80 की लैय्यर वैली पार्क का निरीक्षण किया। पार्क के हालात देख बिट्टू ने गोगी पर जमकर निशाना साधा। बिट्टू ने कहा कि विधायक गोगी ने उन्हें कुंभकर्ण या उनकी पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं को रावण का नाम दिया है, लेकिन असल में शहर के शकुनि गोगी खुद है।
कांग्रेस ने दिया गोगी को मान सम्मान
बिट्टू ने कहा शहर के 95 पार्षद उनसे मिल चुके है। सभी ने एक ही बात उन्हें कही है कि गोगी के पास ऐसी कौन से बूटी है जो वो कांग्रेस समय में भी राज करते रहे है और अब आम आदमी पार्टी के समय में भी उनका दबदबा है। बिट्टू ने कहा कि गोगी को कांग्रेस पार्टी ने पार्षद बनाया। 5 साल जिला प्रधान वह रहे। महानगर की अहम चेयरमैनी भी कांग्रेस ने उन्हें दी। इतना मान सम्मान मिलने के बावजूद उन्होंने पार्टी से धोखा किया। इस कारण ही अब सभी लोग शकुनि का कैरेक्टर दे रहे है।
[metaslider id=”12947″]
पार्क पर लगा 3 करोड़ हुआ बरबाद
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वार्ड की ब्लोके बचन सिंह रोड पर बने पार्क में सरकार ने करीब 3 करोड़ रुपए लगाए थे। इस पार्क का रख-रखाव करने में गोगी असफल साबित हुए है। पार्क की हालत खस्ता हो चुकी है। एक व्यक्ति पार्क की निगरानी के लिए तैनात था, उसे भी हटा दिया गया है। इस पार्क में अब लोग सैर करने से भी डरते है कि कही उनके साथ किसी तरह की कोई लूट न हो जाए। पार्क में नशेड़ी घूम रहे है। कुछ लोगों ने पार्क में ईंटें रखवाई है ताकि मौका देख सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा सके।
गोगी को नहीं बदलाव को पड़ी थी वोट
बिट्टू ने कहा कि वह चुप बैठने वाले नहीं है। बिट्टू ने कहा कि गोगी के पास अपने वालंटियर या नेता नहीं है। कांग्रेस पार्टी से निकाले गए लोगों को वह आम आदमी पार्टी में शामिल करवा रहे है। खुद तो चुनाव भी गोगी बदलाव के नाम पर जीते है। विधानसभा में वोट गोगी को नहीं बदलाव को पड़ी थी। आप पार्टी के लिए तो महानगर में किसी ने चुनाव प्रचार तक नहीं किया था। गोगी खुद चौरसिया पान भंडार से वापस लौट जाया करते थे।