You are currently viewing विजिलेंस ऑफिस में पेश नहीं हुए हमदर्द वकील के माध्यम से भेजे 17 सवालों के जवाब, जंग-ए-आजादी स्मारक की चल रही जांच

विजिलेंस ऑफिस में पेश नहीं हुए हमदर्द वकील के माध्यम से भेजे 17 सवालों के जवाब, जंग-ए-आजादी स्मारक की चल रही जांच

जालंधर (ब्यूरो):-जालंधर के करतारपुर में बनाए गए जंग-ए-आजादी स्मारक को लेकर शुक्रवार को विजिलेंस ने वरिष्ठ पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द को तलब कर रखा था। लेकिन हमदर्द विजिलेंस के जालंधर स्थित दफ्तर में पेश नहीं हुए। विजिलेंस ने जो 14 सवालों की सूची सौंपी थी उनके जवाब उन्होंने अपने वकील के माध्यम से भेजे।

इसी बीच यह भी पता चला है कि हमदर्द ने जिन 17 सवालों के जवाब अपने वकील के माध्यम से दिए हैं, उन पर विजिलेंस के अधिकारियों ने असंतुष्टि जताई है। यह भी सामने आया है कि जवाब संतोषजनक न होने के कारण विजिलेंस के अधिकारी उन्हें दोबारा नोटिस जारी करने की तैयारियों में जुट गए हैं।

10 जून को किया था नोटिस जारी
करतारपुर स्थित जंग-ए-आजादी मेमोरियल मामले को लेकर हमदर्द को विजिलेंस ने पीछे 10 जून को नोटिस भेजकर 16 जून को जालंधर ऑफिस में पेश होने काे कहा है। नोटिस में कहा गया था कि अटॉर्नी जनरल के माध्यम से जो प्रश्नावली उन्हें दी गई हैं, उसके जवाबों के साथ पेश होना होगा।

मार्च महीने में हुई थी जांच शुरू
विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने इसी साल मार्च महीने में इस प्रोजेक्ट को लेकर जांच शुरू की थी। शिकायत है कि इस प्रोजेक्ट को बनाते समय फंड का मिस-यूज हुआ। जिसके लिए कुछ समय पहले प्रबंध समिति के सचिव लखविंदर सिंह जौहल को भी तलब किया गया था।

इस प्रोजेक्ट का बजट 315 करोड़ रुपए था। इस जांच में विजिलेंस ब्यूरो ने 2014-2016 में इसके निर्माण के दौरान कितने पैसे पास किए गए थे, पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया गया, इससे संबंधित तथ्यों की जांच विजिलेंस ब्यूरो कर रही है। इसके अलावा, जिन अधिकारियों की देखरेख में पैसे आवंटित और इस्तेमाल किया गया, उनसे भी विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

तीसरा नोटिस भेज मांगे 17 सवालों के जवाब
विजिलेंस ब्यूरो बरजिंदर सिंह हमदर्द को तीन नोटिस जारी कर चुकी है। पहला नोटिस विजिलेंस ने 24 मई को भेजा था और 29 मई को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन बरजिंदर सिंह हमदर्द ने अपनी निजी व्यस्तताओं का हवाले देते हुए विजिलेंस को पत्र लिखा था।

पत्र में बरजिंदर सिंह हमदर्द ने पेश होने के लिए 10 दिन का समय मांगा था। विजिलेंस ने हमदर्द के पत्र पर विचार करते हुए 9 जून को तलब किया, लेकिन विजेलेंस से छूट मिलते ही इसी दौरान वह पंजाब एवं हाईकोर्ट में चले गए। 1 जून को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने कहा कि था कि बरजिंदर सिंह को प्रश्नावली दी जाएगी।

इसके जवाब हमदर्द को 15 दिन के भीतर देने होंगे। कोर्ट के आदेश पर अटॉर्नी जनरल ने हमदर्द के वकील को उसी दिन प्रश्नावली सौंप दी। अब 10 जून को विजिलेंस ने तीसरी बार बरजिंदर सिंह हमदर्द को नोटिस जारी किया। इस नोटिस के साथ प्रश्नावली भेजी। साथ ही लिखा था कि वह 16 जून को सवालों के जवाब लेकर जालंधर विजिलेंस दफ्तर में सुबह 10 बजे पेश हों, लेकिन वह पेश नहीं हुए।