जालंधर (ब्यूरो):-लुधियाना में व्यक्ति ने मर्डर करने के बाद शव को बेड में डालकर पानी की खाली डिग्गी में ले जाकर पेट्रोल डालकर खुर्दबुर्द करने की नीयत से जला दिया। घटना गांव खेड़ी की है। व्यक्ति रिक्शा की मदद से शव को बेड के अंदर डालकर मरे हुए पशुओं को फेंकने वाले स्थान के पास लेकर पहुंचा ताकि शव जलने के बाद बदबू आने पर किसी को शक न हो और डिग्गी में पानी आने पर उसकी हड्डियां बह जाएं।
धुआं उठता देख गांव वालों को शक हुआ और व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना सदर की ललतों कलां चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से मिट्टी फेंक कर आग बुझाई।
भतीजी ने सुपारी देकर कराई हत्या
मृतक की पहचान गांव बद्दोवाल निवासी गुरदीप सिंह (61) के रूप में हुई है। उसकी हत्या भतीजी ने प्रताड़ना से तंग आकर मामा के बेटे और उसके साथी को 50 हजार की सुपारी देकर कराई। उन्होंने गुरदीप का गला दबा दिया और शव को बेड में डालकर करीब 9 किलोमीटर दूर लेकर आग लगा दी।
CP मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सुपारी की रकम भी बरामद कर ली है।