जालंधर (ब्यूरो):-लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर में CMS कंपनी के ऑफिस से हुई 8.49 करोड़ लूट केस में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव मंडियानी से पकड़े संदिग्धों की निशानदेही पर तीनों को मुल्लांपुर दाखा से काबू किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि पुलिस ने अभी तीनों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है।
इससे पहले मंगलवार सुबह से ही पुलिस की 10 टीमें लाडोवाल रोड, चंडीगढ़ रोड, दिल्ली रोड, फिरोजपुर रोड, राएकोट रोड पर लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है।
पढ़िए.. मैनेजर ने FIR में पुलिस को क्या बताया
1. सुबह 5.50 बजे लूट की कॉल आई
हरियाणा के भिवानी के गांव चेहर कलां निवासी प्रवीण ने बताया- मैं CMS कंपनी में लुधियाना का ब्रांच मैनेजर हूं। मेरी पोस्टिंग 2 महीने पहले हुई है। कंपनी में मेरी डयूटी सुबह 10 बजे से 7 बजे तक होती है। आज सुबह करीब 5.50 बजे मुझे उरेशन मैनेजर शिमलापुर के रणजीत सिंह का फोन आया। उसने कहा कि अपने उक्त दफ्तर में डकैती हो हुई है, आप जल्दी दफ्तर आ जाओ।
2. ऑफिस पहुंचा, पुलिस को बताया
यह सुनकर मैं जल्दी दफ्तर पहुंच गया। इस घटना की जानकारी अपने सीनियर अधिकारी गोकल शेखावत को दी। मैंने दफ्तर में पहुंच हालत देख पुलिस कंट्रोल रुम लुधियाना को सूचित किया।
3. गार्ड ने कहा- मुंह में कपड़ा डाल हाथ-पैर बांधे
दफ्तर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड अमर सिंह निवासी फाजिल्का ने मुझे बताया कि रात वक्त करीब 2 बजे पर 8-10 अज्ञात लुटेरे कंपनी ऑफिस में आए। उनके पास हथियार थे। लुटेरों ने मेरे मुंह में कपड़ा डाल दिया। मुंह बांध कर मुझसे मारपीट की। फिर रस्सी से हाथ-पैर बांध कर अंदर दाखिल हो गए।
4. गार्ड्स से राइफलें छीनीं, थप्पड़ मारे
फिर उन लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड बलवंत सिंह और परमदीन खान निवासी लुधियाना को हथियारों की नोक पर काबू करके उनके पास के हथियार राइफलें छीन लीं। उनसे मारपीट करके उनके हाथ-पैर रस्सी के साथ बांध कर उनके मुंह पर थप्पड़ मारकर बंदी बना लिया।
फिर उनकी आंखों में लाल मिर्च डाल कर सर्वर रूम में बंद कर दिया। सर्वर रुम में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला DVR उखाड़ लिया और चुंबक वाले ताले की तारों को भी उखाड़ कर कैश वाले कमरे में दाखिल हो गए।
5. कैश गिन रहे कर्मचारियों के मोबाइल तोड़े, मुंह पर टेप लगाया
कैश वाले कमरे में कर्मचारी हिम्मत सिंह निवासी दुगरी, लुधियाना और हरमिंदर सिंह निवासी ढोका मोहल्ला लुधियाना कैश गिन रहे थे। इन लुटेरों ने हिम्मत और हरमिंदर सिंह से मोबाइल फोन छीना और फर्श पर पटक तोड़ दिए।
फिर मारपीट करके दोनों को कैश वाले कमरे के बाहर निकाल के मेन बोल्ट वाले कमरे के बाहर इनके मुंह पर टेप लगाकर इनके हाथ-पैर बांध दिए। लुटेरों ने धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो गोली मार देंगे।
6. कैश वाले कमरे में गए, हथियार वहीं छोड़े
इस के बाद इन लुटेरों ने कैश वाले कमरे अंदर दाखिल होकर मेज पर रखे हुए करोड़ों रुपयों पर डाका मारा है, जिनकी अब तक गिनती कर रहे थे। लुटेरों द्वारा डाका मारी रकम करीब 8.49 करोड़ है।
अज्ञात लुटेरों ने हमारी कंपनी के दफ्तर में लूट कर कंपनी की गाड़ी नंबर PB-10-JA 7109 मार्का टाटा में रख लिए। फिर सिक्योरिटी गार्डों से पहले छीने उनके हथियार सिक्योरिटी गार्डों वाले कमरे में रख कर कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने IPC की धारा 395, 342, 323, 506, 427, 120B और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।