You are currently viewing IELTS सेंटर के बाहर से एक्टिवा चोरी छात्रों को पढ़ाने आई थी अध्यापिका,पगड़ीधारी दो व्यक्ति लात लगा चुरा ले गए स्कूटी

IELTS सेंटर के बाहर से एक्टिवा चोरी छात्रों को पढ़ाने आई थी अध्यापिका,पगड़ीधारी दो व्यक्ति लात लगा चुरा ले गए स्कूटी

जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के जिला लुधियाना में वाहन चोर लगातार सक्रिय है। माडल टाऊन इलाके में गुरुद्वारा सिंह सभा नजदीक IELTS सेंटर के बाहर पार्क की हुई अध्यापिक की एक्टिवा दो चोर चुरा कर ले गए।

आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में वीडियो फूटेज कैद हो गई। अध्यापिका शिवांगी सभ्रवाल ने बताया कि उनकी एक्टिवा अभी नई थी। वह IELTS के छात्रों को कोचिंग देने के लिए सेंटर गई थी। वापिस आई तो दंग रह गई। उनकी एक्टिवा चोरी हो चुकी थी। सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो दो पगड़ीधागी व्यक्ति चोरी करते दिखे।

वीडियो मुताबिक दोनों चोरों के मुंह कपड़े से छुपाए हुए थे। आरोपी एक अलग स्कूटी पर आए थे। एक चोर ने एक्टिवा का लाक खोलने के लिए कुछ चाबियों का भी इस्तेमाल किया जब एक्टिवा नहीं खुली तो उसने जमीन से पत्थर उठा हेंडल का लाक तोड़ा।

इस बीच स्कूटी स्टार्ट न हो पाने के कारण चोर के साथी ने मदद करते हुए एक्टिवा को लात लगा उसे टो करवाने में मदद की। शिवांगी ने बताया कि सेंटर के बाहर से पहले भी कई वाहन चोरी हो चुके है। पुलिस की गश्त की कमी के कारण ही इस तरह की चोरियां बढ़ रही है। थाना माडल टाऊन की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। SHO गुरशिंदर कौर ने बताया कि आरोपियों की पहचान करवाई जा रही है। जल्द ही वाहन चोर गैंग को पकड़ लिया जाएगा।