जालंधर (ब्यूरो):-होशियारपुर के मुकेरियां के व्यक्ति की चंडीगढ़ PGI से चोरी हुई कार जालंधर में मिली है। चोर गाड़ी की नंबर प्लेट बदल कर गुरु रविदास चौक के पास घूम रहा था। जिसे कार मालिक के ड्राइवर ने पहचान लिया। उसने पीछा करना शुरू किया तो वह कार को गली में छोड़कर फरार हो गया।
लोगों ने बताया कि कार में चोर अकेला नहीं था बल्कि उसके साथ एक महिला भी थी। दोनों गाड़ी खड़ी करते ही दूसरी गली की तरफ भाग गए। ड्राइवर ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। बाद में मालिक और पुलिस को सूचना दी गई।|
किराए पर चंडीगढ़ PGI लेकर गया था
गाड़ी मालिक खुशवंत सिंह ने बताया कि उनका टैक्सी का काम है। लेकिन जो गाड़ी चोरी हुई थी, यह उसने अपने लिए रखी हुई है। मुकेरियां का एक राजू नामक व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि किसी जरूरी काम से उसे चंडीगढ़ PGI जाना है। ड्राइवर ने गाड़ी PGI की पार्किंग में पार्क की हुई थी।
वहीं से राजू ने उनकी गाड़ी चोरी करवा दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस ड्राइवर को गाड़ी लेकर भेजा था उसे भी राजू ने लालच देर अपने साथ मिला लिया। गाड़ी चोरी होने के बाद उन्होंने PGI थाने में FIR दर्ज करवाई थी। बाद में उसे पता चला कि राजू गाड़ियां चोरी करवाता है।
50 हजार का रखा था इनाम
खुशवंत ने कहा कि उसने गाड़ी को ढूंढकर लाने पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। अब जिस ड्राइवर ने गाड़ी सूचना उसे दी थी वह इस इनाम राशि को उसे देंगे। इस बीच मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मालिक को गाड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सौंपी जाएगी। यह मामला PGI थाना चंडीगढ़ का है उन्हें सूचित कर दिया गया है, वही अब गाड़ी को कोर्ट से रिलीज करवाएंगे।
वहीं जिस जगह चोर गाड़ी को खड़ा करके भागे हैं, वहां आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेजों को खंगाला जाएगा।