You are currently viewing अबोहर में दुकान के जलने का शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी, धू-धू कर प्रेम दी हट्‌टी जली; फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे में बुझाई

अबोहर में दुकान के जलने का शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी, धू-धू कर प्रेम दी हट्‌टी जली; फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे में बुझाई

जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के अबोहर शहर में बुधवार रात किराने की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर सारा सामान राख हो गया और मालिक को करीब 80 हजार का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।फायर ब्रिगेड के आने तक आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया था। - Dainik Bhaskar

दुकान के पड़ोसियों ने फोन करके बताया
प्रेम नगर निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी संत नगर में प्रेम दी हट्‌टी नाम से किराने की दुकान है। बुधवार देर रात करीब 12 बजे किसी ने फोन करके बताया कि आपकी दुकान में आग लगी है। वह मौके पर पहुंचा तो पूरी दुकान जल रही थी।

आग में दुकान का सारा सामान जल गया।

बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ
प्रेम के अनुसार, लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया था। आग शायद तेज बारिश के कारण दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग फैली चुकी थी और सारा सामान जलकर राख हो चुका था।