You are currently viewing कपूरथला में पंचायती भूमि कराई कब्जामुक्त डिस्पेंसरी की 1 कनाल भूमि पर कब्जा कर बैठा था परिवार

कपूरथला में पंचायती भूमि कराई कब्जामुक्त डिस्पेंसरी की 1 कनाल भूमि पर कब्जा कर बैठा था परिवार

जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के आदेशों पर प्रदेश में पंचायती जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चल रही है। जिसके तहत कपूरथला के गांव धालीवाल दोनां में 1.06 कनाल भूमि से अवैध कब्जा छुड़वाया गया। BDPO कपूरथला की टीम ने आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट-कम-सचिव मार्केट कमेटी संजीव कुमार की मौजूदगी में पुलिस फोर्स के साथ कब्जा छुड़वा गांव की पंचायत के सुपुर्द किया है।

बता दें कि BDPO कार्यालय कपूरथला के सुपरिटेंडेंट रविंदर सिंह, पटवारी इंद्रजीत सिंह, पंचायत सचिव आजाद मसीह, थाना सदर कपूरथला के अतिरिक्त SHO निरवैर सिंह सहित पुलिस टीम आज गांव धालीवाल दोनां पहुंची। जहां पर टीम ने अवैध कब्जा कर बैठे राजन और उसके पिता गब्बर से कब्जा मुक्त करवाकर सरपंच सरदूल सिंह धालीवाल को सौंप दिया है।

कई साल पहले डॉक्टर को बनाकर दी थी डिस्पेंसरी
सरपंच सरदूल सिंह धालीवाल ने बताया कि इस जमीन पर बहुत साल पहले एक डॉक्टर को डिस्पेंसरी बनाकर दी गई, जिससे गांव के लोगों को चिकित्सीय सुविधा के लिए शहर की तरफ न जाना पड़े। लेकिन कुछ समय तो डिस्पेंसरी चली। उसके बाद डिस्पेंसरी बंद हो गई। उस समय डिस्पेंसरी के डॉक्टर ने साफ-सफाई के लिए उक्त परिवार को रखा था, जोकि यहीं पर रह रहा था।

लेकिन इन लोगों को पिछले साल सरकार की ओर से निशुल्क पांच मरले के प्लाट देने की मुहिम के तहत दो प्लाट भी दे दिए, लेकिन उसके बावजूद परिवार इस भूमि को नहीं छोड़ रहा था। जिन्हें पंचायत की ओर से कई बार नोटिस भी दिया।

पंचायती जमीन खुद छोड़ने की अपील
जब कोई हल नहीं निकला तो DC कपूरथला करनैल सिंह, SSP राजपाल सिंह संधू और BDPO कार्यालय के सहयोग से कब्जा मुक्त करवाया गया। उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने भी पंचायत की जमीन कब्जा कर रखी है, उसे खुद छोड़ दें। अन्यथा उनके ​खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।