You are currently viewing Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं का समापन-समारोह आयोजित

Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं का समापन-समारोह आयोजित

जालंधर (ब्यूरो):-Apeejay College ऑफ फाइन आर्टस जालंधर में 3 सप्ताह के लिए चलाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं का समापन-समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि यह तीन सप्ताह आपकी जिंदगी के अविस्मरणीय पलों के रूप में साबित हुए होंगे और आपने अपनी रूचि के अनुसार जिन विषय विशेष को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए चुना होगा निसंदेह आप उसमें कामयाब हुए होंगे और उन विषयों में आपको जो नयी जानकारियां उपलब्ध हुई होंगी वो निश्चित रूप से आपके भविष्य में काम आएंगी और कॉलेज में आपको अपना पाठ्यक्रम चुनने में भी मदद करेंगी। समापन-समारोह में कम्युनिकेशन स्किल से हिमांशी,सचमन कौर एवं नव्या तथा बिजनेस कम्युनिकेशन से मनसुमित तथा युविका ने स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बारे में अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने जहां एक तरफ अपने चुने हुए विषय की विस्तृत जानकारी इन तीन सप्ताह में हासिल की है वहां दूसरी तरफ कॉलेज की जिंदगी के अनुभव को भी बहुत करीब से महसूस किया है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने इन तीन हफ्तों में अपने द्वारा किए गए काम जैसे सजावटी वस्तुएं, स्क्रीन प्रिंटिंग एवं टाइ एंड डाई की हुई बेडशीट, कुशन कवर, दुपट्टे,सूट तथा अपनी पाककला द्वारा बनाई गई स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खाने को भी प्रदर्शित किया। शास्त्रीय एवं कंटेंपरेरी नृत्य के विद्यार्थियों गार्गी, पूजा,आशिमा,एवं अनुराय ने गणेश वंदना के साथ-साथ कंटेंपरेरी डांस की खूबसूरत प्रस्तुति करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम प्रभारी मैडम रजनी गुप्ता एवं डॉ सुप्रीत के प्रयासों की बहुत प्रशंसा की