You are currently viewing लुधियाना में व्यक्ति की बीच सड़क धुनाई पुरानी रंजिश के चलते हमला, फाइनेंसर ने गुंडे भेज तुड़वाई टांगे FIR दर्ज

लुधियाना में व्यक्ति की बीच सड़क धुनाई पुरानी रंजिश के चलते हमला, फाइनेंसर ने गुंडे भेज तुड़वाई टांगे FIR दर्ज

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जिला लुधियाना में एक व्यक्ति की बीच सड़क सरेआम डंडों के धुनाई की वीडियो सामने आई है। व्यक्ति पर करीब 5 से 6 अज्ञात लोग डंडे बरसाते हुए वीडियो में दिख रहे है। अपने बचाव के लिए पीड़ित ने शोर भी मचाया, लेकिन राहगीर बदमाशों से डर के मारे उसे बचा नहीं पाते। ये वीडियो घुमार मंडी खालसा कॉलेज के नजदीक का है। फाइनेंसर ने गुंडे भेज व्यक्ति से मारपीट करवाई।

ताबड़तोड़ बरसाए डंडे
थाना पीएयू की पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोमा प्रॉपर्टी डीलर और उसके 5 से 6 अज्ञात साथियों पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित राम सुकेश वर्मा ने बताया कि वह खालसा कॉलेज के नजदीक गन्ने की रेहड़ी लगाता है। वह रात करीब 7.30 बजे काम खत्म कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा किचलू नगर नजदीक पार्क के पास कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ डंडे व रॉड से वार कर दिए।

पैसों के लेन-देने के कारण किया हमला
राम सुकेश ने बताया कि बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया है। पीड़ित ने बताया कि उसके किसी पहचान वाले व्यक्ति ने सोमा प्रॉपर्टी डीलर से उधार पैसे लिए थे। उस व्यक्ति ने पैसे लौटा भी दिए।

प्रॉपर्टी डीलर मांग रहा पैसे
इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर का उस व्यक्ति से काफी दिन ब्याज पर पैसे देने का काम चलता रहा। अब वह व्यक्ति भाग गया। इसी कारण अब सोमा प्रॉपर्टी डीलर उससे मारपीट करवा रहा है और कह रहा है कि उस व्यक्ति के पैसे वह दे जबकि उसका उससे कोई लेन-देन नहीं। पुलिस मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।