You are currently viewing Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखे वेस्ट मटेरियल से घर सजाने की वस्तुएं बनाने के तरीके

Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखे वेस्ट मटेरियल से घर सजाने की वस्तुएं बनाने के तरीके

जालंधर (ब्यूरो):-APEEJAY COLLEGE ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में इंटीरियर डिजाइन विभाग द्वारा ‘Home Decor with waste material’ कक्षाओं में विद्यार्थियों को वेस्ट मटेरियल द्वारा कई तरह की सजावटी वस्तुएं बनाना सिखायी गयी। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि घर में कई बार ऐसा सामान पड़ा होता है जिसका हम कोई उपयोग नहीं कर पाते इस कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की कलात्मक एवं सौंदर्यवादी दृष्टिकोण को तराशते हुए उन्हें इस योग्य बनाया जाता है कि वे वेस्ट मैटेरियल से भी आकर्षक एवं सजावटी सामान बना सकें।

मैडम रजनी कुमार, मैडम रमनरूप एवं मैडम चैरी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ जूट एवं क्ले से सुसज्जित पोटस बनाना सीखा वहां दूसरी तरफ वेस्ट बैंबू स्टिक्स,कार्डबोर्ड एवं जूट से लैंप,वाल हैंगिंग बनाना भी सीखा। विद्यार्थियों ने सीएनसी (CNC) की वर्कशॉप में वुडन इंग्रेविंग करना भी सीखा। स्किल एनहैंसमेंट की कक्षा लगा रहे विद्यार्थियों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि घर में पड़े हुए वेस्ट मटेरियल का फिर से प्रयोग कर उनका सजावटी सामान भी बना सकते हैं।