जालंधर (ब्यूरो):- 25 मई ( रोहित अरोरा TN ) नगर निगम जालंधर वेस्ट के आधीन पड़ते घास मंडी शमशान घाट के पास में इन दिनों एक अवैध कमर्शियल निर्माण काफी चर्चा में है। सत्ता नेताओं द्वारा काटी गई एक अवैध कॉलोनी के बाहर कई बन रही दुकानों को बड़ी तेजी से जल्दी जल्दी तैयार किया जा रही है । दुकानों पर लेंटर डालने की तैयारी भी की जा रही है। नगर निगम के अधिकारी कई बार इस इलाके में आकर अंदरूनी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर चुके हैं पर इस अवैध कॉलोनी की तरफ देखना किसी ने भी मुनासिफ नही समझा क्योंकि जिनका सत्ता में ही कब्जा हो उन्हें भला कौन रोक सकता है। वहीं पर ये अवैध रूप से दुकान बन रही है। बताया जा रहा है कि यह दुकाने वहीं नजदीक में मोजूद एक किसी फैक्टरी मालिक द्वारा बनाई जा रही है। जब उससे दुकनो बारे में कोई पूछता है तो वह किसी सताधरी के सख्श का नाम बताकर गुमराह करने की कोशिश करता है पर हकीकत में इस दुकान का मालिक वो खुद ही है।
गौरतलब है कि अब नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी है या नहीं परंतु किसी रसूखदार व्यक्ति के आशीर्वाद सदके यह निर्माण कार्य पूर्ण किए जा रहे है। अब तो मौजूदा पंजाब सरकार ही इन अवैध कार्यों में रोक लगा सकती है वैसे भी नगर निगम चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। शायद इसी कारण इन अवैध निर्माणों को युद्ध स्तर पर पूरा करवाया जा रहा है ताकि निगम में सरकार बदलने के बाद पुराने रसूखदारों का रसूख भी शायद खत्म हो ना जाए।