You are currently viewing मंदिर में नशा कर बैठा था पुलिस वाला कमेटी ने शिकायत की तो लड़खड़ाते ASI को पीसीआर टीम लेकर गई CCTV आई सामने

मंदिर में नशा कर बैठा था पुलिस वाला कमेटी ने शिकायत की तो लड़खड़ाते ASI को पीसीआर टीम लेकर गई CCTV आई सामने

जालंधर (ब्यूरो):-जालंधर शहर में वर्दी पहन कर लम्मा पिंड चौक के पास एक होटल के सामने सरेआम बियर पीते पुलिस वाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब नशे में टल्ली पुलिस वाले की CCTV सामने आ गई है। यह सीसीटीवी शहर के बाबा बालक नाथ मंदिर कोट किशन चंद (किशनपुरा) की है।

अपने लड़खड़ाते एएसआई को ले जाता पुलिस कर्मचारी - Dainik Bhaskar

पीसीआर में तैनात पुलिस का एक एएसआई शराब के नशे में धुत्त होकर मंदिर में ड्यूटी दे रहा था। जब मंदिर कमेटी को इसका पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पीसीआर वालों को की। पीसीआर का एक मुलाजिम इस एएसआई को नशे में लड़खड़ाते हुए अपने साथ लेकर गया। लेकिन यह सारी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।

शराब पीकर मंदिर में घुसने वाले पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने बताया कि वह रुटीन में बाबा बालक नाथ मंदिर में जाते हैं। उन्हें वहां पर एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पुलिस वाले शराब पी रखी है और उससे खड़ा नहीं हुआ जा रहा है। वह मंदिर के अंदर कुर्सी पर बैठा है। इसके बाद वह पुलिस वाले के पास गए तो पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके बाद पीसीआर वैन नंबर 6 के स्टाफ को बताया तो वह अपने एएसआई को साथ लेकर गए। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है एएसआई की इस हरकत को कुछ लोग मंदिर परिसर में अपने मोबाइल में भी कैद कर रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी की अधिकारियों को भी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एएसआई ने कहा शुगर बढ़ी हुई थी शराब नहीं पी

इसी बीच पीसीआर में तैनात एएसआई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। उन्हें शुगर की बीमारी है। उनकी शुगर बढ़ी हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत थी और वह लड़-खड़ा कर चल रहे थे। उन्होंने भाजपा नेता किशन लाल शर्मा पर राजनीति चमकाने के आरोप भी लगाए हैं।