You are currently viewing जालंधर में माओ साहिब के गुरुघर में चोरी  माता गंगा जी में गोलक तोड़कर कैश निकाला पुलिस के लेट आने पर लोगों में रोष

जालंधर में माओ साहिब के गुरुघर में चोरी माता गंगा जी में गोलक तोड़कर कैश निकाला पुलिस के लेट आने पर लोगों में रोष

जालंधर (ब्यूरो):-जालंधर के पुलिस थाना बिलगा के तहत आते गांव माओ साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा माता गंगा जी में चोर गोलक तोड़ तक कैश निकाल कर ले गए। प्रबंधकों के अनुसार गोलक से 60 हजार के करीब कैश चोरी हुआ है। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर मोहन सिंह ने बताया कि चोर गुरुद्वारा के पिछले रास्ते से खिड़की का शीशा और ग्रिल तोड़ कर दाखिल हुए।

चोरों सुख आसन की तरफ दाखिल हुए और उन्होंने शीशे तोड़कर सचखंड में जाकर गोलक तोड़ी। सुबह 4 बजे सेवादार ने जैसे ही उन्हें बताया कि गोलक टूटी पड़ी है, उन्होंने तुरंत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अमृतसर साहिब को सूचित किया और पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया।

4 घंटे देरी से पहुंची पुलिस
गुरुघर में चोरी की घटना की लेकर लोगों में खासा रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस को चोरी की सूचना सुबह ही दे दी गई थी। लेकिन मौके पर पुलिस 4 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं पर इस घटनाक्रम को लेकर लोग गुरुघर के प्रबंधक को भी संदिग्ध मान कर चल रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि गुरुघर में कैमरे लगे हैं, लेकिन वह बंद पड़े हैं।

मैनेजर से भी हो पूछताछ
लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों से कहा कि वह इस चोरी के मामले को लेकर गुरुघर के मैनेजर से भी पूछताछ करें। साथ लोगों ने मैनेजर से यह हिसाब भी मांगा है कि वह बताएं कि गुरुघर में कितने गुटका साहिब और कितने ग्रन्थ साहिब हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई बेअदबी न हो सके।

मैनेजर मोहन सिंह ने कहा कि अमावस का दिन है। इस संबंध में उनको बहुत सारे प्रंबंध मुकम्मल करने होते हैं। इसलिए सारी जानकारी जो भी संगत मांग रही है बाद में संगत में सांझी कर दी जाएगी। वहीं मौके पर पहुंचे ASI अनवर मसीह ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और इस मामले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।