You are currently viewing जालंधर के दो सैलूनों में चोरी एक से 22 हजार और इन्वर्टर ले गए दूसरे से 2 हजार रुपए LED और बैटरी चुराई

जालंधर के दो सैलूनों में चोरी एक से 22 हजार और इन्वर्टर ले गए दूसरे से 2 हजार रुपए LED और बैटरी चुराई

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में चोरी-लूटपाट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। चोरों ने देर रात बूटा मंडी में दो सैलून साफ कर दिए। महिलाओं के सैलून सनशाइन से चोर 22 हजार कैश और इन्वर्टर ले गए वहीं पर ए-‌वन सैलून से चोर गल्ले में पड़ा 2 हजार कैश, बड़ी एलईडी और इन्वर्टर के साथ लगी बैटरी चोरी कर ले गए।

सैलून का ताला तोड़ चोरी करते चोर - Dainik Bhaskar

सनशाइन सैलून में हुई चोरी की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। चोर दो थे और स्कूटी पर सवार होकर आए थे। चोरों ने रात के अंधेरे में लोहे की रॉड से पहले शटर के ताले तोड़े, उसके बाद सैलून में फ्रंट डेस्क और अंदर सैलून में लगे दराज छान मारे। ऐसा ही तरीका चोरों ने ए-वन सैलून में भी अपनाया। वहां पर भी सारे दराज खंगाले।

सुबह दुकान पहुंचे तो खुला था शटर ए-वन सैलून के मालिक वसीम ने बताया कि वह देर रात अपना सैलून बंद करके गए थे। सुबह जब काम पर आए तो आगे देखा कि शटर खुला हुआ था। शटर के ताले टूटे हुए थे। जब दुकान के अंदर आए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दराज खुले हुए थे। वसीम ने कहा कि चोर गल्ले से 2 हजार रुपए कैश, इन्वर्टर की बैटरी, एक कीमती एलईडी चोरी कर ले गए हैं।

ए-वन सैलून जहां से चोर कैश, एलईडी और इन्वर्टर बैटरी ले गए

दो गल्लों से निकाले पैसे सनशाइन सैलून पर काम करने वाली मीना ने बताया कि दुकान की मालकिन किसी काम से बाहर गई हुई थी। पिछली रात वही दुकान बंद करके गई थी, लेकिन आज जब सुबह वह दुकान पर आई तो शटर टूटा देख उसके होश उड़ गए। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। सबसे पहले उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।

सनशाइन में खंगाले गए दराज।

उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि दो चोर उनकी दुकान से दो जगह से पैसे और इन्वर्टर चुराकर ले गए। मीना ने बताया कि फ्रंट डेस्क के दराज से 15 हजार रुपए और दूसरी जगह से अंदर लगे दराज से चोर 7 हजार रुपए कैश चुरा कर ले गए। मीना ने कहा कि तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है।