You are currently viewing मुख्यमंत्री ने समय देखकर भी नही की मीटिंग:- गुस्साय अधिकारी बैठे धरने पर, कहा आज से नहीं होगा काम

मुख्यमंत्री ने समय देखकर भी नही की मीटिंग:- गुस्साय अधिकारी बैठे धरने पर, कहा आज से नहीं होगा काम

जालंधर (ब्यूरो):-यदि आप करवाने के लिए DC, SDM ऑफिस या फिर तहसील में जा रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए जरूरी है। क्योंकि आज उपरोक्त किसी भी दफ्तर में काम नहीं होगा। इन दफ्तरों का सारा स्टाफ आज से सोमवार तक (18 मई से लेकर 23 मई तक ) कलम छोड़ हड़ताल पर है।

जालंधर में कर्मचारियों ने आज डीसी दफ्तर में ही दरी बिछाकर धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार को झूठी करार देते हुए जमकर नारेबाजी की। मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन के नेताओं का कहना है कि उन्हें चुनाव के दौरान खुद मुख्यमंत्री ने मीटिंग के लिए समय दिया था। लेकिन अब वह मुकर गए हैं। उनकी मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया।

जालंधर डीसी ऑफिस में नारेबाजी करते कर्मचारी - Dainik Bhaskar

यूनियन के नेताओं ने कहा कि पूरे राज्य में डीसी दफ्तरों से लेकर अन्य दफ्तरों में तैनात मिनिस्ट्रियल स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। सीपीएफ कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे। पूरे पंजाब में आज कलम छोड़ हड़ताल के कारण कोई भी काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि हड़ताल से लोगों को परेशानी होगी लेकिन सरकार उनकी सुनती ही नहीं है।

यह हैं कर्मचारियों की मांगे
कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली, पेंडिंग डीए देने, कच्चे कर्मचारियों को वादे के अनुसार पक्के करने, 90-4-14 सेवाकाल का अतिरिक्त लाभ देने, विभागों में खाली सुपरिटेंडेंट के खाली पदों को भरना, तहसीलों में 1995 की शर्तों के अनुसार पदों को सृजित करना, डीडीसी दफ्तरों में सेक्शन अफसरों की तैनाती करना, कर्मचारियों को प्रोमोशन देना, डीसी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशासकीय भत्ता देना वगैरह की मांग रखी है।