You are currently viewing Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने शास्त्रीय एवं कंटेंपरेरी नृत्य के विभिन्न रूपों एवं तकनीकों की ली जानकारी

Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने शास्त्रीय एवं कंटेंपरेरी नृत्य के विभिन्न रूपों एवं तकनीकों की ली जानकारी

जालंधर (ब्यूरो):- Apeejay College ऑफ जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी ली वहां दूसरी तरफ कंटेंपरेरी फोर्म ऑफ डांस में भी उन्होंने हिप-हॉप (Hip-hop),वैकिंग (waacking) एवं बालीवुड डांस की बारीकियों को जाना और समझा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने नृत्य की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नृत्य जहां एक तरफ आपको मनोरंजन देता है आपके विचारों को सकारात्मक बनाता है वहां दूसरी तरफ यह शारीरिक स्वास्थ्य का भी मूलाधार है; उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में नृत्य के क्षेत्र में भी व्यवसायिक रूप से अपने आप को स्थापित करने के लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध है जरूरत है इस क्षेत्र में जुनून के साथ आगे बढ़ने की।

भारतीय शास्त्रीय नृत्य में विद्यार्थियों ने नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ रंजना छाबड़ा के निर्देशन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के बेसिक्स, तीन ताल में निबद्ध लयकारी, तोड़ा, भाव-भंगिमाओं के साथ कृष्णकवित्त,गुरु वंदना तथा संस्कृत श्लोकों के उच्चारण के साथ अभिनय करना भी सीखा। कंटेंपरेरी डांस में विद्यार्थियों ने डॉ मिकी वर्मा एवं हितिन के मार्गदर्शन में कंटेंपरेरी डांस की जानकारी लेते हुए हिप-हॉप वैकिंग,कंटेंपरेरी एवं बॉलीवुड गीतों पर आधारित बॉलीवुड नृत्य बड़े ही उल्लास एवं जोश के साथ सीखा। नृत्य की कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने आप को बहुत ही प्रसन्न एवं सकारात्मक उर्जा से भरपूर पाया। तीन सप्ताह की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बाद विद्यार्थी मंच पर भी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।