जालंधर (ब्यूरो):- APEEJAY COLLEGE ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के Bvoc (Beauty Culture and Cosmetology) 1st समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गुनगुन ने 348/400 अंक प्राप्त करके सांतवा स्थान, हिमानी ने 347 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान, ज्योति ने 341 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए फैशन मेकओवर विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को अथक परिश्रम करवाते रहें ताकि वे सभी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान हासिल कर सकें।