You are currently viewing जालंधर लोकसभा उपचुनाव मतगणना:AAP के रिंकू की लीड 32 हजार पहुंची; जश्न की तैयारी शुरू, कांग्रेस दूसरे, BJP तीसरे, अकाली चौथे नंबर पर

जालंधर लोकसभा उपचुनाव मतगणना:AAP के रिंकू की लीड 32 हजार पहुंची; जश्न की तैयारी शुरू, कांग्रेस दूसरे, BJP तीसरे, अकाली चौथे नंबर पर

जालंधर (ब्यूरो):- जालंधर लोकसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। काउंटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की लीड लगातार बढ़ रही है। इस वक्त वह कांग्रेस से करीब 32 हजार वोटों से आगे हो चुके हैं। इस सीट पर AAP कांग्रेस से लगातार आगे चल रही है। AAP की लीड शुरू से बरकरार है। अभी तक 494410 वोटों की गिनती हो चुकी है। इसे देखते हुए AAP वर्करों ने जश्न की तैयारी शुरू कर ली है। वह काउंटिंग सेंटर के बाहर AAP जिंदाबाद के नारे लगाने लगे हैं। जालंधर में AAP के चुनाव प्रभारी वित्तमंत्री हरपाल चीमा चंडीगढ़ से जालंधर के लिए रवाना हो गए हैं।
इनके अलावा शिअद अमृतसर के गुरजंट सिंह को 11147, NOTA को 3778 और चर्चित उम्मीदवार नीटू शटरांवाला को 2463 वोटें मिल चुकी हैं।

इस बारे में कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी के बेटे विधायक विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह कड़ा मुकाबला था, लेकिन बाद में कांग्रेस जीत गई। उन्होंने कहा कि हमें अभी भी उम्मीद है कि कांग्रेस जीत सकती है।

मतगणना कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड एंड स्पोर्ट्स कॉलेज कॉम्प्लेक्स में बनाए गए काउंटिंग सेंटर में हो रही है। शुरुआत बैलेट पेपर काउंटिंग से हुई है, जिसमें AAP पहले व कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही।
वहीं आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली को काउंटिंग सेंटर के बाहर रोका गया। उनके पास काउंटिंग एजेंट का कार्ड भी था। पुलिस व चुनाव आयोग की टीम ने उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते वे अंदर नहीं जा सकते। जिसके बाद विधायक कोटली काउंटिंग सेंटर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं।

उपचुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को हुई थी। मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को यहीं स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था। जिनके चारों तरफ थ्री-लेयर सिक्योरिटी लगाई गई। मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पंजाब पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान यहां तैनात किए गए हैं।

AAP और भाजपा के दलबदलू उम्मीदवार
जालंधर लोकसभा सीट पर चौकोना मुकाबला है। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) से सुशील रिंकू, कांग्रेस से कर्मजीत कौर चौधरी, भाजपा से इंदर इकबाल सिंह अटवाल और अकाली दल-बसपा गठजोड़ से डॉ. सुखविंदर सुक्खी शामिल हैं। सुशील रिंकू कांग्रेस से MLA रह चुके हैं, उन्हें पार्टी में लाकर AAP ने टिकट दी। कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी इसी सीट से 2 बार सांसद चुने गए संतोख सिंह चौधरी की पत्नी हैं। इंदर इकबाल अटवाल अकाली दल से MLA रह चुके हैं, उन्हें पार्टी में शामिल कर BJP ने टिकट दिया। अकाली उम्मीदवार सुखविंदर सुक्खी बंगा से अकाली MLA हैं। इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।
कम मतदान ने बढ़ाई सियासी दलों की टेंशन
जालंधर उपचुनाव में हुई कम वोटिंग ने उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी सियासी दलों की टेंशन भी बढ़ा दी है। जालंधर में सभी पार्टियों के एग्रेसिव चुनाव प्रचार के बावजूद सिर्फ 54.5% वोटर ही पोलिंग बूथों तक पहुंचे। वर्ष 1999 से यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है और इस दौरान यहां वोटिंग प्रतिशत 60% या उससे अधिक रहा। इस बार मतदान अचानक करीब 6% घट गया।

सबसे ज्यादा AAP और सबसे कम वोटिंग कांग्रेस MLA वाले क्षेत्र में
वोटिंग के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा मतदान (58%) AAP विधायक बलकार सिंह के क्षेत्र करतारपुर में हुआ। दूसरे नंबर पर 57.4% वोटिंग के साथ शाहकोट विधानसभा क्षेत्र रहा। यहां से कांग्रेस के MLA हरदेव सिंह लाडी हैं। सबसे कम 49.7% वोटिंग जालंधर कैंट में हुई। यहां भी कांग्रेस के MLA परगट सिंह हैं। इसके अलावा फिल्लौर में 55.8%, जालंधर नॉर्थ में 54.5% और आदमपुर में 54% वोटिंग हुई। इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के MLA हैं।