जालंधर (ब्यूरो):- हंसराज महिला महाविद्यालय की रेजिडेंट स्कॉलर्स के लिए रेजिनी ऑडिटोरियम में फेयरवेल पार्टी कभी अलविदा ना कहना का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डीएवी गान से हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व छात्रावास समन्वयक डॉ. मीनू तलवार ने सभी अतिथियों का प्लांटर से स्वागत किया। छात्राओं ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, भांगड़ा, गिद्दा, कोरियोग्राफी, मॉडलिंग प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए छात्रावास के स्टाफ सदस्यों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहते हुए हम सहयोग, मित्रता, कठिनाइयों का सामना करना आदि का पाठ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि निवासी विद्वान आपस में एक विशेष पारिवारिक बंधन साझा करते हैं। काव्या चंदेल को मिस फेयरवेल, मुस्कान को फर्स्ट रनर अप और अमनप्रीत को सेकेंड रनर अप के रूप में सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को सम्मानित किया। छात्रावास समन्वयक डॉ. मीनू तलवार ने सभी डीन, फैकल्टी इंचार्ज, सुपरिंटेंडेंट, जज श्रीमती उर्वशी, श्रीमती काजल पुरी और श्रीमती नवनीता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने निवासी विद्वानों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।