जालंधर (ब्यूरो):- जालंधर के दिनांक शर्मा ने पंजाब का नाम रोशन किया है। उन्होंने JEE (MAIN ) AIR 307 में 99.95% एक नया कॉर्ड कायम किया है। दिनांक के पिता खालसा कॉलेज में फिजियोथेरेपी के हेड ऑफ़ डेपार्टमेंट है। इस मोके पर जब हमने दिनांक शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की वह देश का नाम रोशन करना चाहते है और कुछ नयी खोज करना चाहते है।