You are currently viewing Jalandhar उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला की ‘एंट्री’:पिता कल से शुरू करेंगे इंसाफ यात्रा, संगरूर में इसी वजह से AAP को मिली हार

Jalandhar उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला की ‘एंट्री’:पिता कल से शुरू करेंगे इंसाफ यात्रा, संगरूर में इसी वजह से AAP को मिली हार

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ के लिए उनके पिता बलकौर सिंह जालंधर में जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के तहत मार्च निकालेंगे। इंसाफ के लिए जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर यात्रा निकाली जाएगी। 5 मार्च को फिल्लौर के बड़ा पिंड और रुड़का कलां से इसकी शुरुआत होगी।

बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वह इस यात्रा में सिद्धू को इंसाफ के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा है कि जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के लिए आपके पास आ रहे हैं।
बलकौर ने कहा कि जालंधर में चुनाव चल रहा है और सरकार आपके घर द्वार पर है। वैसे तो वह हर रविवार को इंसाफ के लिए अपील करते हैं, लेकिन 5 मई को वह भी अपनी जस्टिस सिद्धू मूसेवाला की गुहार लेकर आपके पास आ रहे हैं। आप सभी से विनती है कि बताए गए शेड्यूल के अनुसार मार्च में शामिल हों, वहां पर सभी इस मसले पर बात करेंगे।

संगरूर उपचुनाव में आप को दिया था बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव के दौरान 117 में से 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्तीता में आने के 3 महीने बाद ही ने संगरूर की अपनी इकलौती लोकसभा सीट गंवा दी थी। CM भगवंत मान का गढ़ रहे संगरूर में लोगों ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत मान को सांसद चुन लिया।