You are currently viewing आहूजा जनरल स्टोर के मालिक कपिल आहूजा कर रहे अवैध निर्माण

आहूजा जनरल स्टोर के मालिक कपिल आहूजा कर रहे अवैध निर्माण

जालंधर (न्यूज़ डेस्क ):- वैसे तो जालंधर में अवैध निर्माण को लेकर खूब बोल बाला है। हम आज आपको बताने लगे है फगवाड़ा रोड पर दीप नगर के आगे एक गली में बिल्डिंग बन रही है ,जहाँ सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है की वहां PG बनाया जा रहा रहा है जहाँ 25 से ज्यादा कमरे बनने है। (अभी कुछ स्पष्ट नहीं ) उक्त बिल्डिंग के मालिक आहूजा जनरल स्टोर ने बताया की उन्होंने अभी नक्शा पास नहीं करवाया है। उन्होंने बहुत अच्छा कारण बताया है की उनकी जगह कहाँ है, नगर निगम की हद्द में आती है या पुडा की हद्द में आती है। दरअसल यह जगह पुडा के हद्द में आती है जिसकी समाज सेवक टीनू वालिआ ने कंप्लेंट भी की है। और जब कुछ लोगो ने आहूजा जनरल स्टोर के मालिक कपिल आहूजा से बात की है की वह अवैध निर्माण न करे इससे पंजाब का बहुत नुकसान हो रहा है। तो उन्होंने कहा की मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ,उन्होंने कहा की में इस अवैध निर्माण को पूरा करूंगा। इस मामले में पुडा के पास शिकायत पहुंची है देखते है पुडा कितने समय में कारवाही करती है।