You are currently viewing जालंधर उपचुनाव पर भारी मंत्री की कॉन्ट्रोवर्सी:गवर्नर ने वीडियो की फोरेंसिक जांच 3 दिन में करने को कहा; वोटिंग से पहले आएगी रिपोर्ट

जालंधर उपचुनाव पर भारी मंत्री की कॉन्ट्रोवर्सी:गवर्नर ने वीडियो की फोरेंसिक जांच 3 दिन में करने को कहा; वोटिंग से पहले आएगी रिपोर्ट

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के CM भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक मामले में उनके पास किसी मंत्री का इस्तीफा पहुंचने से इनकार किया है। वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर दावा किया कि मंत्री लालचंद कटारुचक ने अपना इस्तीफा CM को सौंप दिया है। जालंधर लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले पंजाब सरकार इस कॉन्ट्रोवर्सी पर डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है।

बीते दिन,

दरअसल, कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने बीते सोमवार को पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को 2 अश्लील वीडियो सौंपकर शिकायत दी थी। बताया गया है कि वीडियो में किसी मंत्री का चेहरा था, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

उसके बाद भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक का नाम लिख दिया। खैहरा की शिकायत पर गवर्नर पुरोहित ने वीडियो की फोरेंसिक जांच 3 दिन में करने के आदेश दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग से पहले रिपोर्ट आ जाएगी।
CM बोले- एक ही सोच वाले हैं तीनों नेता
CM भगवंत मान ने मामले में कांग्रेसी नेता खैहरा, भाजपा नेता सिरसा और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को एक ही सोच वाला बताया। इनके पास लोगों से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसी कारण यह सभी नेता आपस में बातचीत कर लोगों पर निजी हमले करते हैं। CM मान ने खैहरा को कुर्सी का भूखा तक बताया।

CM मान से मीटिंग कर रहे AAP नेता
मामले से पंजाब की राजनीति में हलचल मची हुई है और जालंधर लोकसभा उपचुनाव भी निकट है। ऐसे में कोई एक कॉन्ट्रोवर्सी भी किसी भी राजनीतिक पार्टी पर भारी पड़ सकती है। यही कारण है कि AAP के कई मंत्री, विधायक व नेता डैमेज कंट्रोल के लिए CM पंजाब भगवंत मान से मीटिंग करने पहुंच रहे हैं। मंत्री लालचंद कटारुचक भी CM मान से मुलाकात कर अपना पक्ष रख चुके हैं।