You are currently viewing दिल्ली शराब घोटाले में राघव चड्‌ढा का आया नाम:डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर मीटिंग में थे हाजिर; ED ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दखिल

दिल्ली शराब घोटाले में राघव चड्‌ढा का आया नाम:डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर मीटिंग में थे हाजिर; ED ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट की दखिल

जालंधर (ब्यूरो):- दिल्ली शराब घोटाला आम आदमी पार्टी के नेताओं का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) ने अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। जिसमें अब एक और आप नेता व पंजाब से सांसद राधव चड्‌ढा का नाम सामने आ गया है। ED ने इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे भी किए हैं।

एक्साइज पॉलिसी में AAP नेता राघव चड्‌ढा का नाम सामने आया है। ED ने चार्जशीट के अनुसार मनीष सिसोदिया के PA अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्‌ढा का नाम लिया है। अरविंद ने ED को जानकारी दी है कि डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर एक बैठक हुई थी।

जिसमें राघव चड्‌ढा, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर भी मौजूद थे। चार्जशीट में राघव का नाम तो है, लेकिन आरोपी के तौर पर उन्हें नहीं जोड़ा गया है।

विजय नायर कर रहा था पॉलिसी मैनेज
ED ने चार्जशीट में खुलासा किया है कि विजय नायर ने अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू के साथ जूम मीटिंग अरेंज की थी। इसमें कहा गया था कि विजय नायर आम आदमी पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्य थे और आबकारी नीति को मैनेज कर रहे थे।

सीएम केजरीवाल की थी प्लानिंग
ED ने इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा किया है कि दिल्ली की आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल की ही प्लानिंग थी। इसके साथ ही चार्जशीट में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता का भी जिक्र है। चार्जशीट में कहा गया है कि के. कविता ने आबकारी नीति बनाने और उसे लागू होने के बाद विजय नायर के साथ कई बार मीटिंग भी की थी।